Thu. Oct 23rd, 2025

अम्बेडकर अस्पताल में हुआ जटिल हृदय ऑपरेशन, महिला को मिला नया जीवन

Healthbhaskar.comरायपुर, 05 अगस्त 2025 डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए जटिल हृदय रोग से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा विज्ञान की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी कुशल टीम ने 58 वर्षीय महिला की एक ही समय पर कोरोनरी बाईपास सर्जरी और तीन हृदय वाल्वों की रिपेयर एवं प्रतिस्थापन जैसी जटिल प्रक्रिया को सफलता से अंजाम दिया।

तीन वर्षों से चल रही थी तकलीफ़

दुर्ग ज़िले के जेवरा सिरसा गांव की निवासी महिला पिछले तीन वर्षों से सांस फूलने, छाती में दर्द और शारीरिक कमजोरी की शिकायत से परेशान थीं। विस्तृत जाँच के बाद सामने आया कि उनकी कोरोनरी आर्टरी में 95% तक ब्लॉकेज है, साथ ही माइट्रल, एओर्टिक और ट्राइकस्पिड तीनों वाल्व गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी में पहले ऑफ-पंप बीटिंग हार्ट बाईपास तकनीक से बाईपास सर्जरी की गई, जिसमें हृदय की धड़कन रोके बिना ऑपरेशन किया जाता है। इसके बाद हार्ट-लंग मशीन की मदद से हृदय और फेफड़ों को अस्थायी रूप से विश्राम में रखकर तीनों वाल्वों की सर्जरी की गई।

यह ऑपरेशन विशेष रूप से जटिल इसलिए था क्योंकि मरीज की Ejection Fraction (EF) पहले से ही कम थी और एक साथ कई सर्जरी की जा रही थीं। इसके बावजूद डॉ. साहू और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई और ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। मरीज की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने सर्जरी टीम को बधाई देते हुए इसे अम्बेडकर अस्पताल की उत्कृष्ट सेवा भावना का प्रतीक बताया। डॉ. कृष्णकांत साहू ने कहा, हमारा कार्डियक सर्जरी विभाग लगातार नवाचार एवं मरीजों की सेवा के लिए प्रयासरत है और हम इस दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page