रीएजेंट घोटाला: ईडी की रडार पर अब तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, जल्द होगी पूछताछ

Healthbhaskar.com: 4 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के चर्चित रीएजेंट घोटाले की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई अब राज्य के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों तक पहुँच चुकी है। इन अधिकारियों से ईडी पूछताछ की तैयारी कर रही है।
CGMSC तथा स्वास्थ्य विभाग में 660 करोड़ों रुपये के रीएजेंट एवं मेडिकल उपकरण आपूर्ति घोटाले को लेकर ईडी की चल रही जांच में अब तक कई अधिकारियों और व्यापारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है। अब ईडी की नजर उन अधिकारियों पर है, जिनकी भूमिका फाइलों की मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया में अहम रही। इनमें तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम जांच के घेरे में आ चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी को मिले दस्तावेजों और गवाहों के बयानों के आधार पर यह माना जा रहा है कि इन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है। ईडी जल्द ही इनसे विस्तृत पूछताछ करेगी। वहीं, ईडी ने पहले ही इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में अब तक करोड़ों रुपये के लेनदेन, फर्जी बिलिंग और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की पुष्टि हो चुकी है। रीएजेंट की खरीदी में हुई गड़बड़ी से सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा है। ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि घोटाले में शामिल निजी फर्मों और अधिकारियों के बीच गहरे संबंध हैं। जिन तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, वे उस समय स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पदस्त रहे है। यह जांच अब राज्य प्रशासनिक ढांचे में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।