Fri. Oct 24th, 2025

चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का पोस्टर विमोचित, 29 जून को होगा आयोजन

हेल्थ भास्कर: 26 जून 2025 ,रायपुर ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 29 जून 2025,रविवार को चेंबर भवन में आयोजित होने वाले विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर के पोस्टर का चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी और चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने संयुक्त रूप से विमोचन किया। यह मेगा स्वास्थ्य शिविर समाज के सभी वर्गों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न प्रकार की चिकित्सा जांचें और परामर्श उपलब्ध होंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।

इस अवसर पर, चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने स्वास्थ्य शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। यह शिविर इसी दिशा में हमारा एक छोटा सा प्रयास है। चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया, इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। हमारा प्रयास है कि यह शिविर सफल हो और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त करें। चेंबर ने सभी व्यापारियों एवं शहरवासियों से इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधा किशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी (कार्यक्रम संयोजक), उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी (कार्यक्रम समन्वयक), लोकेश चंद्रकांत जैन, राजेश गुरनानी, मंत्री राहुल खूबचंदानी (कार्यक्रम संयोजक), आकाश दुदानी (कार्यक्रम संयोजक), सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोत सिंघानी (कार्यक्रम संयोजक) सहित रवि सचदेव एवं सागर जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मेगा स्वास्थ्य शिविर में कार्यक्रम संयोजक के रूप में कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा एवं मंत्री अलोक शर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page