Thu. Oct 23rd, 2025

घनी और सुंदर भौंहों के लिए आजमाएं प्याज और मेथी का घरेलू नुस्खा

हेल्थ भास्कर: महंगी आइब्रो पेंसिल और केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह अब प्राकृतिक और घरेलू नुस्खों से भी घनी व आकर्षक भौंहें पाई जा सकती हैं। प्याज और मेथीदाना, ये दोनों घरेलू चीजें भौंहों को घना और मजबूत बनाने के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, प्याज में सल्फर और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूती देते हैं। वहीं मेथीदाना बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा है। प्याज का रस निकालकर उसे रुई की मदद से भौंहों पर लगाने से वहां की त्वचा में रक्त संचार बढ़ता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

इसी तरह मेथीदाना को रातभर भिगोकर सुबह पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को भौंहों पर लगाने से वहां बालों की वृद्धि होती है और घनापन आता है। इन दोनों का नियमित प्रयोग कुछ ही हफ्तों में असर दिखाने लगता है।

आइब्रो में प्याज और मेथी दाने के प्रयोग के फायदे

  • बालों की जड़ों को पोषण मिलता है
  • पतली और झड़ती भौंहें घनी होती हैं
  • कोई केमिकल नहीं, पूरी तरह प्राकृतिक
  • पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं प्रयोग
  • कम खर्च में असरदार परिणाम

अगर आप भी घनी और आकर्षक भौंहें चाहते हैं, तो महंगे ट्रीटमेंट से पहले एक बार प्याज और मेथी के इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमा सकते है।

Disclaimer: यहां उपलब्ध तमाम सूचना जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि healthbhaskar.com किसी भी तरह की जानकारी  एवं धारणा की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या धारणा को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page