स्वास्थ्य मंत्री को JDA समेत चिकित्सा संगठनों का धन्यवाद, स्वास्थ्य सेवा सुधारों पर हुई सकारात्मक चर्चा

Healthbhaskar.com: रायपुर, 25 जुलाई 2025 जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के नेतृत्व में CIDA, IMA और CGDF के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सेवा को उद्योग का दर्जा देने और MBBS छात्रों के बॉन्ड कार्यकाल को दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया। इस मुलाकात में पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री विमल चोपड़ा भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को और बेहतर करने के लिए मंत्री जी के समक्ष कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिनमें …
- MBBS एवं PG छात्रों की बॉन्ड राशि और कार्यकाल को तार्किक व समकालिक बनाए जाने की मांग।
- पोस्ट-PG बॉन्ड सेवा आदेश की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध करने की आवश्यकता।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों को समयमान भुगतान और प्रक्रियागत पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील।
- CIDA द्वारा सेवारत चिकित्सकों के वेतन विसंगति और NPA (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) के मुद्दे पर चर्चा।
- नवीन नियमित भर्तियों में शीघ्रता और पारदर्शिता लाने की मांग।
प्रतिनिधिमंडल ने पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों की आवासीय समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। स्वास्थ्य सचिव से चर्चा करते हुए मंत्री महोदय ने दो मंजिला भवन की बजाय आठ मंजिला छात्रावास भवन का विस्तृत रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर गहन विचार किया जाएगा और यथाशीघ्र ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की MBBS और PG जैसे कठिन कोर्स और बॉन्ड राशि, बैंक गारंटी जैसी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है ,ऐसे नियमों को सहज बनाने हेतु विचार किया जाएगा।
JDA अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह, सचिव डॉ. अमित बंजारा समेत सभी संगठनों ने आशा व्यक्त की कि इन मांगों की पूर्ति से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा और युवा चिकित्सा कर्मियों का मनोबल भी बना रहेगा। इस शिष्टाचार भेंट में IMA के वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।