पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में “गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज” पर इन-हाउस कोर्स का सफल आयोजन

Healthbhaskar.com: रायपुर, 26 जुलाई 2025 पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के इंस्टीट्यूशनल एकेडमिक सेल (IAC) द्वारा आज “गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज” (GLP) पर प्रथम इन-हाउस कोर्स का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रयोगशाला में उच्च मानकों को अपनाना, कार्य की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता को बढ़ाना और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन को सुनिश्चित करना रहा।
यह कार्यक्रम डीन डॉ. विवेक चौधरी के नेतृत्व में और चेयरपर्सन डॉ. निधि पाण्डेय, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, सचिव डॉ. वर्षा पाण्डेय तथा सेक्रेटेरियल स्टाफ श्रीमती प्रतिभा सरकार के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को डेटा की सटीकता, रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता, सुरक्षित कार्य प्रणाली, और GLP से संबंधित अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों की व्याख्या की गई।
प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, डॉ. निकिता शेरवानी, डॉ. जयंती चंद्राकर, डॉ. वर्षा पाण्डेय, डॉ. रूपम गहलोत, डॉ. विनीता भास्कर, डॉ. प्रभा ठाकुर, डॉ. नेहा सरजाल और डॉ. शिखा बंछोर शामिल रहीं।
डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि यह कोर्स संस्थान की प्रयोगशालाओं को उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मापदंडों तक पहुंचाने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। चेयरपर्सन डॉ. निधि पाण्डेय ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि स्टाफ को वैश्विक स्तर के प्रयोगशाला अभ्यासों से अवगत कराया जा सके। अंत में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।