सिम्स के डॉक्टरों ने रचा इतिहास -पेट से निकाला 10.6Kg. का विशाल ट्यूमर

Healthbhaskar.com: बिलासपुर 11 जुलाई 2025 ,कबीरधाम निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान के जीवन में उस समय नई उम्मीद जगी, जब सिम्स, बिलासपुर के डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उनके पेट से 10 किलो 660 ग्राम वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया।
लक्ष्मी चौहान पिछले दो वर्षों से पेट में सूजन और लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं। पिछले दस दिनों से उन्हें लगातार उल्टियां हो रही थीं, भोजन नहीं कर पा रही थीं और मल-मूत्र त्याग में भी असमर्थ थीं। परिजनों ने उन्हें तत्काल सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया, जहां उनकी प्रारंभिक जांच प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. नेहा सिंह द्वारा की गई थी।
सोनोग्राफी में एक विशाल ट्यूमर की पुष्टि होते ही विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को सूचित किया गया। मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह एवं अधिष्ठाता डॉ. रामनेश मूर्ति से जीवन रक्षक ऑपरेशन की अनुमति लेने के बाद सर्जरी की गयी। डॉक्टरों की विशेष टीम में डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन, डॉ. अंजू गढ़वाल के साथ निश्चेतना विभाग की डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्रेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ से ब्रदर अश्विनी शामिल थे। इस टीम द्वारा की गई जटिल सर्जरी पूर्णतः सफल रही और महिला की हालत अब स्थिर एवं बेहतर बताई जा रही है।
सिम्स प्रबंधन ने डॉक्टरों की टीम को इस उपलब्धि के लिए सराहना और धन्यवाद प्रेषित किया है। यह सर्जरी न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धि है, बल्कि मरीज और उनके परिजनों के लिए भी राहत की सांस है।