परीक्षा सुधार को लेकर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

हेल्थ भास्कर: रायपुर ,25 जून 2025 ,JDA जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ,छत्तीसगढ़ ने आज दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.के. पात्र को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली में तीन महत्वपूर्ण सुधारों की माँग का उल्लेख किया गया है, एम.बी.बी.एस. एवं एम.डी./एम.एस. परीक्षाओं के दो प्रश्नपत्रों के मध्य न्यूनतम एक दिवस का अंतराल सुनिश्चित किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को समुचित पुनरावृत्ति व मानसिक विश्राम का अवसर मिल सके। सभी चिकित्सा पाठ्यक्रमों हेतु एक पारदर्शी, पूर्व-निर्धारित और समयबद्ध अकादमिक कैलेंडर घोषित किया जाए, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई, इंटर्नशिप, शोध और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की योजना व्यवस्थित ढंग से बना सकें।

एक दिन का अंतराल, समयबद्ध रिजल्ट और सुनिश्चित अकादमिक कैलेंडर की माँग उठाई गई

वर्तमान में परीक्षा परिणामों में हो रहे 2-3 माह के अनावश्यक विलंब को समाप्त कर, राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 7 से 15 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए जाएं। एसोसिएशन का कहना है कि ये सुधार न केवल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य व शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाएंगे, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रशासनिक पारदर्शिता व कार्यकुशलता में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे।

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह ने जानकारी दी कि इस मांग को लेकर प्रदेश के समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के एम.बी.बी.एस. एवं पी.जी. छात्रों से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें 100 से अधिक पन्नों में छात्रों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कुलपति डॉ. पी.के. पात्र कहा की वह स्वयं चिकित्सा शिक्षा में वर्षों तक प्राध्यापक रहे है, इसलिए विद्यार्थियों की समस्याओं को शीघ्र समाधान किया जायेगा।

About The Author

इन्हें भी पढ़े