Thu. Oct 23rd, 2025

JDA जूनियर डॉक्टर् एसोसिएशन रायपुर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर भव्य रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हेल्थ भास्कर: 14 जून 2025, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन और मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रक्त के माध्यम से अनगिनत जरूरतमंद जीवनों को संजीवनी देने का संकल्प लिया।

शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि सभी की रगों में बहता खून किसी की जिंदगी की डोर बन सकता है। इस अवसर पर ११६ बार रक्तदान करने वाले श्री महेश पटेल, एम बी बी एस छात्रों, पीजी चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ एवं आमजनो ने अपने कर्तव्य और सामाजिक जिम्मेदारी को आत्मसात करते हुए स्वयं आगे बढ़कर रक्तदान किया।

इस सेवा भाव की पृष्ठभूमि में आयोजन को और भी भावुक एवं संवेदनशील बना दिया अहमदाबाद विमान दुर्घटना की उस दर्दनाक घटना ने, जिसमें कई अमूल्य जीवन असमय काल-कवलित हो गए। इस हादसे में चिकित्सक और मेडिकल विद्यार्थी भी शामिल थे, जिनके सपने अधूरे रह गए, लेकिन जिनकी स्मृति हम सबके दिलों में हमेशा जीवित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की गई। दो मिनट का मौन रखकर चिकित्सक समुदाय ने उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस दुखद क्षण में एक और गहरी वेदना मेडिकल कॉलेज की पीजी रेजिडेंट, डॉ. छाया गौतम के अचानक हुए आकस्मिक निधन के रूप में सामने आई। डॉ. छाया एक मेधावी, संवेदनशील और समर्पित चिकित्सक थीं, जिनकी मुस्कान में आत्मीयता और सेवा भाव झलकता था। उनका यूँ असमय जाना चिकित्सा समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी याद में एक विशेष श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें उनके योगदान को नमन करते हुए उपस्थित सभी साथियों की आंखें नम हो गईं।

यह आयोजन महज़ एक रक्तदान शिविर नहीं था, यह एक संवेदना का संगम, सेवा का संकल्प और स्मृति का सम्मान था। एक ओर जहां रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने की आशा दी गई, वहीं दूसरी ओर उन अनमोल जिंदगियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने हमें सिखाया कि जीवन क्षणभंगुर है,पर सेवा और प्रेम अमर रहते हैं, इस अवसर पर रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ विवेक चौधरी, सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज साहू, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद नेरलवार, प्राध्यापक पैथोलॉजी डॉ राबिया परवीन सिद्दीकी, स्टेट कोऑर्डिनेटर ब्लड सेल डॉ अस्मिता बेहरा और मॉडल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ अमित कुमार भारद्वाज के साथ जेडीए प्रेसिडेंट डॉ रेशम सिंह, डॉ अमित बंजारा और समस्त कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ रेशम सिंह अध्यक्ष जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस विकट परिस्थिति में वह हताहत हुए समस्त चिकित्सक एवं विद्यार्थियों के साथ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है इस बात की घोषणा की तथा हर संभव सहयोग हेतु अपना प्रस्ताव रखा।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page