जेएनएम मेडिकल कॉलेज में भव्य रूप से आयोजित हुआ IMA-MSN कॉलेज बॉडी शपथ ग्रहण समारोह एवं IMA हेल्थकेयर अवॉर्ड्स

हेल्थ भास्कर: रायपुर ,राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (IMA-MSN) द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें IMA-MSN कॉलेज बॉडी (2025–2026) का शपथ ग्रहण एवं IMA हेल्थकेयर अवॉर्ड्स का वितरण हुआ।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री श्याम बिहारी जैसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक महासमुंद एवं अध्यक्ष, भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पंडित जेएनएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान कर उनके चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय योगदान को सराहा गया। इस सम्मान समारोह का नेतृत्व IMA-MSN छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम द्वारा किया गया, जिसमें विमल कांत खरे (राज्य संयोजक), शाहदिल खुर्शू (राज्य सह-संयोजक) एवं चैतन्य गर्ग (राज्य सचिव) की उपस्थिति रही।
IMA-MSN पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज बॉडी 2025–2026 ने चिकित्सा सेवा, नैतिकता, नेतृत्व व समाज सेवा की शपथ ली। इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. विवेक चौधरी (डीन), डॉ. संतोष सोनकर (एमएस), डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. पूनम चंद्राकर, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. नितिन जुनेजा एवं शिक्षिका डॉ. कुलदीप सोलंकी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने न केवल डॉक्टर्स डे की गरिमा को बढ़ाया बल्कि युवा मेडिकल छात्रों में सेवा, समर्पण एवं नेतृत्व की भावना को भी सशक्त किया। IMA-MSN के माध्यम से यह आयोजन भावी चिकित्सकों को प्रेरित करता है कि वे चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा बनाए रखें और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं।