संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन 29 जून को

हेल्थ भास्कर: रायपुर, 26 जून 2025 ,राजधानी रायपुर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने और समय पर जांच व परामर्श को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल, यूनिट-1,रायपुर में 29 जून 2025 (रविवार) को निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क ओपीड़ी परामर्श, जाँच, और साथ ही मैमोग्राफी, इन हाउस इन्वेस्टीगेशन पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।

इस विशेष शिविर का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के लिए है जिसमे स्तन व गर्भाशय कैंसर पर केंद्रित जांच व परामर्श दिए जाएंगे। शिविर का उद्देश्य कैंसर के लक्षणों की पहचान, प्रारंभिक जांच और सही समय पर इलाज की दिशा में लोगों को मार्गदर्शन देना है। वहीं पुरुषों में मुख व गले के कैंसर को लेकर परामर्श उपलब्ध रहेगा। विशेषज्ञों की टीम जांच व उपचार की आवश्यकता अनुसार उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।

हॉस्पिटल की क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. मौ रॉय एवं डॉ. अर्पण चतुर्म्रोता ने जानकारी साझा करते हुए बताया की महिलाओं में शुरुआती लक्षण ऐसे होते है जिनको नज़र अंदाज़ करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए  समय पर जाँच ,स्क्रीनिंग से बीमारी का इलाज संभव हो पाता है।

About The Author

इन्हें भी पढ़े