छत्तीसगढ़ में पैरासिटामोल की खेप में गुणवत्ता की कमी, CGMSCL ने कंपनी को थमाया नोटिस

Healthbhaskar.com: रायपुर,24 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने दवा सप्लाई में गंभीर लापरवाही सामने आने पर कड़ा रुख अपनाया है। महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024 में सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी और 650 एमजी टैबलेट की खेप में गुणवत्ता की गंभीर कमी पाई गई है।
निगम को प्रदेश के विभिन्न दवा गोदामों और स्वास्थ्य इकाइयों से शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि संबंधित बैच की दवाइयों पर काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं। इन शिकायतों के आधार पर दवाओं की जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि यह दवाएं सामान्य उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं हैं। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद CGMSCL ने कंपनी को नोटिस जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संदिग्ध बैच तुरंत वापस लिए जाएं और उनकी जगह पर गुणवत्ता युक्त नई खेप उपलब्ध कराई जाए।
निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने तय शर्तों और मानकों का पालन नहीं किया, तो निविदा नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई की संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी की होगी। इस कदम का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्ती से निपटने का निगम का यह रुख साफ संकेत देता है कि जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।