Fri. Oct 24th, 2025

बालको मेडिकल सेंटर को ऑन्कोलॉजी में डीएनबी सीटों की मिली मंजूरी – कैंसर इलाज एवं शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

हेल्थ भास्कर19 जून 2025,नया रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) को कैंसर चिकित्सा के तीन प्रमुख क्षेत्रों – मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की सीटों की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की गई है।

इस स्वीकृति के साथ बालको मेडिकल सेंटर ने मध्य भारत में कैंसर देखभाल शिक्षा को सशक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बीएमसी अपने अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक्स, उपचार और अनुसंधान अवसंरचना के साथ मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करता आ रहा है।

बालको मेडिकल सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. माणिकांत सिंह ने बताया कि ऑन्कोलॉजी के इन प्रमुख विषयों में डीएनबी सीटों की मंजूरी से कैंसर विशेषज्ञों को प्रशिक्षण और सशक्त अवसर मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि प्रमाण-आधारित, संवेदनशील और सुलभ कैंसर देखभाल को क्षेत्र के कोने-कोने तक पहुँचाया जाए।

बालको मेडिकल सेंटर को विश्व स्तरीय अवसंरचना, अत्याधुनिक तकनीकों और बहु-विशेषज्ञ दृष्टिकोण के कारण इस क्षेत्र के अग्रणी कैंसर अस्पतालों में शामिल किया गया है। बीएमसी न केवल एक प्रमुख अकादमिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, बल्कि यह मरीजों को धर्मशाला सुविधा, निःशुल्क सेवा और आयुष्मान भारत योजना जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है साथ ही विश्वस्तरीय इलाज के साथ कैंसर चिकित्सा शिक्षा को भी मजबूती देना है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page