Thu. Oct 23rd, 2025

रायपुर को मिली विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात – ILS हॉस्पिटल्स ने शुरू की सेवाएं

हेल्थ भास्कर: रायपुर, 10 मई 2025 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त एक नया अध्याय जुड़ गया है। पूर्व भारत के प्रमुख हेल्थकेयर नेटवर्क ILS हॉस्पिटल्स ने रायपुर के पचपेडी नाका क्षेत्र में अपने पांचवें मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत की है। यह आधुनिकतम अस्पताल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा। ILS हॉस्पिटल्स बीते 25 वर्षों से पूर्वी भारत में गुणवत्ता, नैतिकता और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता रहा है। अब यह अनुभव और विशेषज्ञता रायपुर के नागरिकों को भी उपलब्ध होगी।

ILS हॉस्पिटल्स की प्रमुख विशेषताएं

ILS हॉस्पिटल रायपुर में 205 बेड्स की सुविधा उपलब्ध हैं तथा 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जिसमे बेहतर संक्रमण नियंत्रण और आधुनिक सर्जिकल सुविधा मौजूद हैं साथ ही एडवांस कैथ लैब,कार्डियक और न्यूरोवैस्कुलर उपचार के लिए उपलब्ध हैं। 3 टेस्ला एआई-सक्षम एमआरआई और 128-स्लाइस सीटी स्कैन जैसे उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग उपकरणों द्वारा जल्द एवं सटीक निदान का लाभ मिल पायेगा ।

ILS हॉस्पिटल्स में हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, ऑन्कोलॉजी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सहित सभी प्रमुख सुपरस्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी सेवाएँ एक ही छत के निचे उपलब्ध रहेगी।

ILS हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक व रोबोटिक सर्जन डॉ. ओम टंटिया ने कहा की हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ और पूरे मध्य भारत के नागरिकों को अत्याधुनिक और सुलभ इलाज की सुविधा मिले। रायपुर में यह शुरुआत एक नई स्वास्थ्य क्रांति का संकेत है। हॉस्पिटल के शुभारंभ पर मुख्य रूप से डॉ. विशाल गोयल, ग्रुप सीईओ ,देबाशीष धर, ग्रुप सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. सौरभ चोरड़िया, कार्यकारी निदेशक उपस्थित थे।

ILS हॉस्पिटल, GPT Healthcare Ltd. के अंतर्गत कार्यरत है, जो भारत के NSE और BSE में सूचीबद्ध एक अग्रणी हेल्थकेयर कंपनी है। समूह का उद्देश्य तकनीकी नवाचारों के माध्यम से नैतिक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page