Fri. Oct 24th, 2025

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ का सबसे अत्याधुनिक ऑर्थो रोबॉट का शुभारंभ

हेल्थ भास्कर : 10 अप्रैल 2025 ,रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बेहतर और उन्नत रोगी देखभाल की दिशा में राजधानी रायपुर में स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के द्वारा एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रोबोटिक एसिटेटेड सॉल्यूशन ऑर्थोपेडिक रोबोट का शुभारंभ किया गया है। यह ऑर्थोपेडिक रोबोट छत्तीसगढ़ के सबसे अत्याधुनिक रोबोट में से एक है, जो घुटने एवं कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण से पीड़ित रोगों के लिए सर्जरी में अधिक सटीकता, छोटा चीरा एवं तेज रिकवरी व डिस्चार्ज का भरोसा देता है।

यह रोबोट जोड़ प्रत्यारोपण तकनीक इमेज फ्री है, इसमें CT scan एवं स्कैनोग्राम करवाने की जरूरत नहीं है, इससे मरीज रेडिएशन से वंचित रहते हैं एवं स्कैन के पैसे के खर्चे से भी बचते हैं। इस दौरान रामकृष्ण केयर के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप दवे और पंकज ढाबलिया मौजूद रहे।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मध्य भारत का एक अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जहाँ अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों को सर्वोत्तम उपचार देने के लिए सदैव समर्पित है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page