एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट ACI में दर्ज हुई बड़ी सफलता: 60 वर्षीय मरीज की 100% ब्लॉकेज पर एंजियोप्लास्टी, मिला नया जीवन

Healthbhaskar.com: रायपुर, 23 सितंबर 2025। पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यभारत के लिए भरोसेमंद हृदय उपचार केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में एसीआई के कार्डियोलॉजी विभाग ने एक बार फिर अपनी चिकित्सा दक्षता का परिचय देते हुए मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय मरीज के हृदय की चार नसों में 100% ब्लॉकेज को एंजियोप्लास्टी के माध्यम से सफलतापूर्वक खोलकर नया जीवन प्रदान किया है।
मरीज के परिजनों ने बताया कि लंबे समय से दवाइयों के सहारे चल रहे इलाज के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। कई प्रतिष्ठित अस्पतालों ने सर्जरी और एंजियोप्लास्टी करने से मना कर दिया था। परिवार लगभग उम्मीद खो चुका था, तभी रिश्तेदारों के माध्यम से एसीआई की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिली और रायपुर आने का निर्णय लिया गया। स्वयं मरीज ने भावुक शब्दों में कहा “जब कई बड़े अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए थे, तब एसीआई हमारी आखिरी उम्मीद बना। यहाँ के डॉक्टरों ने बिना हिचकिचाहट इलाज शुरू किया और मुझे नया जीवन प्रदान किया है।
यह जटिल प्रक्रिया कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि राइट फीमोरल एंजियोप्लास्टी तकनीक से ब्लॉकेज को खोला गया। प्रारंभ में कठोर ब्लॉकेज को देखते हुए लेजर एंजियोप्लास्टी की तैयारी भी की गई थी, लेकिन सामान्य तकनीक से ही सफलता मिल गई। वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
डीन डॉ. विवेक चौधरी ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए विभाग को तत्काल एंजियोप्लास्टी की तैयारी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियाँ साबित करती हैं कि एसीआई केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए भी लाइफलाइन बन चुका है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाँच वर्ष पूर्व, एसीआई ने मध्यप्रदेश से आए एक मरीज की कठोर ब्लॉकेज पर लेजर एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की थी। निरंतर सफलता की इन कहानियों ने एसीआई को हृदय रोगियों के लिए विश्वसनीय उपचार केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।