Thu. Oct 23rd, 2025

आयुष्मान योजना के मरीजों की सुविधा बरकरार, निजी अस्पतालों को मिलेगा बकाया भुगतान

Healthbhaskar.com: रायपुर, 1 सितम्बर 2025 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों का भुगतान लंबे समय से लंबित है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन अस्पतालों पर लगभग 505 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। इसमें से राज्य सरकार ने अब तक 375 करोड़ और केंद्र सरकार ने 130 करोड़ रुपये बकाया भुगतान किया जा रहा है।

इंडियन मेडिकल कॉउंसिल IMA लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे थे, क्योंकि भुगतान समय पर न मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। राज्य के कई प्रमुख निजी अस्पतालों ने यह संकेत दिया है कि यदि जल्द ही राशि का निपटारा नहीं होता तो स्वास्थ्य सुविधाओं पर संकट खड़ा हो सकता था ,लेकिन इस विषय पर हाल ही में इंडियन मेडिकल कॉउंसिल IMA की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि आयुष्मान योजना के मरीजों से इलाज न रोका जाए, लेकिन सरकार से लंबित राशि के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में यह भी सामने आया कि वर्तमान समय में केवल निजी अस्पतालों पर आर्थिक बोझ बना हुआ है। इसी वजह से अस्पताल संचालकों ने स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता के लिए सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।

विभिन्न मेडिकल संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि भुगतान का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आने वाले समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ सर्विस डिलीवरी, और मरीजों की सुविधा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। बैठक में डॉ. सुबुद्ध गुप्ता, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. सुरेंद्र दुबे, डॉ. नितिन जुनेजा सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर्स की उपस्थिति रही।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page