Thu. Oct 23rd, 2025

छत्तीसगढ़ में एचआईवी जागरूकता का महाअभियान शुरू, दो माह तक चलेगा सघन प्रचार-प्रसार

Healthbhaskar.com: रायपुर,13 अगस्त 2025 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में एचआईवी/एड्स की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा राजधानी रायपुर से दो मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

यह सघन प्रचार-प्रसार अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसके अंतर्गत राज्यभर में मोबाइल आईईसी वैन, कलादल, झुग्गी-बस्ती रैलियां और ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासतौर पर 19 प्रभावी जिलों में विशेष पहल के तहत 5,000 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

मितानिन कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को एचआईवी की समय पर जांच और नि:शुल्क ए.आर.टी. दवाओं की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी। साथ ही 76 एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जहां ग्रामीण स्तर पर टीबी, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी और सिफलिस की जांच एवं परामर्श सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी।

महात्मा गांधी जयंती, 2 अक्टूबर को, राज्यभर की ग्राम पंचायतों में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव खत्म करने की शपथ ली जाएगी। इस कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग ब्लॉक स्तर तक की गई है, ताकि भेदभाव मुक्त और जागरूक समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी-कर्मचारी, जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी, रेड रिबन क्लब के सैकड़ों विद्यार्थी और वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब से जुड़े सदस्य मौजूद उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page