Thu. Oct 23rd, 2025

दिव्यांग पीजी मेडिकल छात्रों की मांगों पर कार्यवाही की माँग, नांदेड़ में संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

Healthbhaskar.com18 जुलाई 2025 ,महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बेरोजगार दिव्यांग कल्याणकृती संघर्ष समिति ने दिव्यांग पीजी मेडिकल छात्रों के लिए विशेष ड्यूटी एवं कार्यस्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की माँग की है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राहुल शिवराम सावळे द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दिव्यांग पीजी छात्रों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विशेष शैक्षणिक और कार्य सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में 1992 की नियमावली और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थानों को दिव्यांग छात्रों की ज़रूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में नांदेड़ समेत विभिन्न संस्थानों में इसका पालन नहीं हो रहा है। सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि 48 घंटे के भीतर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो समिति आगामी 9 और 15 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिव्यांगजन आक्रोश मोर्चा निकालने को बाध्य होगी। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 1992 की सेंट्रल रेजिडेंसी स्कीम तत्काल लागू की जाए और दिव्यांग पीजी मेडिकल छात्रों के लिए स्थायी विशेष ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि दिव्यांग छात्रों के साथ भेदभाव या उपेक्षा न की जाए।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page