‘संकट में संजीवनी’ हॉस्पिटल से ही चोरी हो गई 108 एम्बुलेंस

Healthbhaskar.com: अंबिकापुर 22 जुलाई 2025, मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से एक संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी हो जाने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यह घटना उस समय सामने आई जब ठेकेदार की ओर से एम्बुलेंस को मरम्मत के लिए अस्पताल परिसर में खड़ा किया गया था। तीन दिन तक वाहन वहीं खड़ा रहा, लेकिन चौथे दिन जब कर्मचारी वाहन लेने पहुंचे तो वह वहां से गायब मिला।

चोरी की शिकायत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि वाहन की चाबी उसी में लगी हुई थी, जिससे चोरों ने आसानी से उसे चला लिया। वाहन GPS सिस्टम से भी लैस था, लेकिन वह भी बंद निकला।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन की खोजबीन के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। अस्पताल परिसर में लगे कैमरे में एक संदिग्ध युवक बाइक से आते और कुछ समय बाद एम्बुलेंस लेकर जाते देखा गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार एम्बुलेंस संचालन में करीब 60 ड्राइवर और अन्य तकनीकी स्टाफ तैनात हैं। इसके संचालन पर हर साल करीब 84 लाख रुपये का खर्च होता है। फिर भी एम्बुलेंस की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक सामने आई है। संचालक कंपनी के कर्मचारी फिलहाल नए भर्ती कार्यक्रम में व्यस्त हैं और सुरक्षा मानकों की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसी लापरवाही के चलते चोरी जैसी गंभीर घटना हुई है।

प्रशासनिक लापरवाही की खुली पोल

इस घटना ने साफ कर दिया है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है। जहां मरीजों को जीवनरक्षक सेवाएं मिलनी चाहिए, वहां से एम्बुलेंस जैसी अहम सेवा का वाहन चोरी होना प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है।

About The Author

इन्हें भी पढ़े