Fri. Oct 24th, 2025

छत्तीसगढ़ राज्य के दो स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई…

छत्तीसगढ़ राज्य के दो स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई…

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपाडीह कला और आयुष्मान आरोग्य मंदिर केवली को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों को बधाई दी है।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये अस्पताल अपनी उत्कृष्टता कायम रखते हुए मरीजों को सेवा प्रदान करते रहेंगे तथा राज्य के अन्य अस्पतालों के लिए नए मानक स्थापित करेंगे।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page