Fri. Oct 24th, 2025

हियरिंग केयर सेंटर के स्टोर का शंकर नगर में भव्य शुभारम्भ संपन्न…

हियरिंग केयर सेंटर के स्टोर का शंकर नगर में भव्य शुभारम्भ संपन्न…

हेल्थ भास्कर – चिकित्सा के क्षेत्र में लोकप्रिय नाम हियरिंग केयर सेंटर हिअर जॅप स्टोर का भव्य शुभारम्भ दिनांक 19 जनवरी रविवार को दोपहर 1:30 से 2:30 बजे के मध्य शंकर नगर में एस आर प्लाजा, सेक्टर 3 आरोग्य हॉस्पिटल के पास मुख्य अतिथि श्री पुरन्दर मिश्रा (एमएलए रायपुर नार्थ ) के करकमलो द्वारा समपन्न हुआ, शुभारम्भ के शुभ अवसर पर मरीजो को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 20 से 26 जनवरी तक निःशुल्क बहरापन जाच शिविर का भी भव्य आयोजन शंकर नगर में प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री संजय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद दुबे, श्री छगन लाल मुंदड़ा, श्री एस राजा एवं श्री अमित ए शेकतकर विशेष रूप से उपस्थित थे| उक्त निशुल्क बहरापन जाच शिविर में मरीजो को श्रवण यंत्र पर भारी छूट, कोकिलियर इम्पलांट (परामर्श) एव स्पीच थैरेपी पर मार्ग दर्शन प्रदान किया जाएगा| हियरिंग केयर सेंटर की ब्रांचेस छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, कर्नाटक,केरल,तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश,तेलंगाणा,पश्चिम बंगाल,बिहार एवं झारखंड में कार्यरत है। हियरिंग केयर सेंटर की अन्य शाखाए अंबिकापुर, बैरन बाज़ार रायपुर, कोरबा, भिलाई, धमतरी, कचहरी चौक रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं शंकर नगर रायपुर में कार्यरत है|

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page