NH MMI एनएचएमएमआई नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा जगत में हासिल की नई उपलब्धि…

हेल्थ भास्कर : राजधानी रायपुर के एनएचएमएमआई नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने अत्याधुनिक “दा विंची रोबोटिक सर्जरी” सिस्टम का उपयोग करते हुए अब तक 14 सफल सर्जरी पूरी की है। जिन मरीजों के सर्जरी किए गए उन्होंने तेजी से रिकवरी की है। जटिल सर्जरी के बावजूद भी उन्हें बेहतरीन परिणाम हासिल किया है। यह तकनीक आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रहा है। हॉस्पिटल के वरिष्ठ रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार सिन्हा इस उपलब्धि के मुख्य स्तंभ रहे हैं उनका कहना है कि यह सर्जरी मरीजों के लिए सुरक्षित है। सर्जरी के दौरान 3D हाई डेफिनेशन दृश्य और सटीक नियंत्रण प्रक्रियाओं को पूरा करने में मदद करते हैं रोबोटिक सर्जरी हाइ डेफिनेशन, 3d विजन, ज्यादा सटीक है, इस सर्जरी में छोटे चीरे लगाए जाते हैं। जिससे मरीज को कम दर्द होता है। कम रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा भी कम होता है। मरीज की तेजी से रिकवरी होती है। जिसकी वजह से मरीज को कम दवा की जरूरत होती है। पित्ताशय, गर्भाशय, आमाशय, रेक्टल प्रोलैप्स, हर्निया जैसी जटिल सर्जरी के लिए रोबोटिक सर्जरी लाभकारी है…