Thu. Oct 23rd, 2025

एम्स रायपुर में मनाया गया नेशनल फार्माकोलॉजी डे, भारतीय फार्माकोलॉजी के जनक कर्नल सर रामनाथ चोपड़ा को दी श्रद्धांजलि

Healthbhaskar.com: रायपुर, 1 सितम्बर 2025 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के फार्माकोलॉजी विभाग ने शुक्रवार को नेशनल फार्माकोलॉजी डे का आयोजन किया। यह दिवस भारतीय फार्माकोलॉजी के जनक माने जाने वाले कर्नल सर रामनाथ चोपड़ा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स रायपुर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कर्नल चोपड़ा के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उनके कार्यों ने न केवल भारत में फार्माकोलॉजी को नई पहचान दी, बल्कि आधुनिक चिकित्सा शिक्षा की नींव भी मजबूत की। इस अवसर पर एम्स रायपुर के डीन (अकादमिक) प्रो. (डॉ.) एली मोहापात्रा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नितिन गायकवाड़ के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने कर्नल सर रामनाथ चोपड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों ने वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। डॉ. योगेन्द्र केचे ने कर्नल चोपड़ा के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला एवं डॉ. सूर्यप्रकाश धनेरिया ने एसेंशियल ड्रग्स और मेडिसिन के रेशनल यूज़ पर विशेष व्याख्यान दिया।

डॉ. उषा जोशी ने स्वास्थ्य एवं अनुसंधान के क्षेत्र में फार्माकोलॉजिस्ट की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस समारोह में Pt. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SBIMS) और रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फार्माकोलॉजिस्ट्स ने भी सक्रिय भागीदारी की, जिससे अकादमिक सहयोग की भावना और मजबूत हुई।

कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन डॉ. आलोक सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ने किया। उन्होंने अंत में सभी अतिथियों, वक्ताओं, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन की सफलता में डॉ. पुगझेन्थन टी., डॉ. प्रफुल्ल ठवारे, डॉ. समीर उत्तमराव सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रेजिडेंट्स और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

एम्स रायपुर का यह आयोजन कर्नल सर रामनाथ चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने हेतु एवं फार्माकोलॉजी का महत्व रैशनल ड्रग यूज़, पब्लिक हेल्थ और मरीजों की सुरक्षा में कितना अहम है। इस अवसर पर एम्स रायपुर ने पुनः संकल्प लिया कि वह समाज के स्वास्थ्य कल्याण हेतु फार्माकोलॉजी और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर कार्यरत रहेगा।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page