Fri. Oct 24th, 2025

एमएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025

हेल्थ भास्कर: रायपुर, 25 जून 2025 ,  पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा संचालित एमएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (M.Sc. Medical Biotechnology) दो वर्षीय पाठ्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई 2025 मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बायोकेमिस्ट्री विभाग, मेडिकल कॉलेज, रायपुर में आवेदन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क: सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग  ₹450/- तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग: ₹200/- निर्धारित की गयी है।

प्रवेश पात्रता के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. (जीवविज्ञान), बी.एससी. (बायोटेक्नोलॉजी), बी.एससी. (माइक्रोबायोलॉजी) या समकक्ष विषयों में स्नातक उत्तीर्ण किया हो। चयन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों एवं मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देश महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर तमाम जानकारी उपलब्ध हैं।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page