Fri. Oct 24th, 2025

IMA आईएमए रायपुर एवं हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात-अस्पतालों की चिंताओं पर चर्चा

हेल्थ भास्कर : IMA आईएमए रायपुर एवं हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर की तरफ़ से डॉ सुरेन्द्र शुक्ला चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़ , डॉ अखिलेश दुबे चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड, रायपुर , डॉ कुलदीप सोलंकी , अध्यक्ष आईएमए रायपुर , डॉ केतन शाह उपाध्यक्ष आईएमए रायपुर , डॉ संजीव श्रीवास्तव सचिव आईएमए रायपुर, ने माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की तथा मंत्रीजी के सामने अस्पतालो की समस्या के बारे मैं अवगत कराया एवं मंत्रीजी की तरफ़ से भी समस्या को दूर करने का आश्वासन प्राप्त हुआ।

चर्चा के मुख्य कारणों में शामिल जैसे अपर्याप्त पैकेज के कारण हॉस्पिटल गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ती महंगाई के बावजूद बढ़ाया नहीं गया है । अस्पतालों को छह महीने से अधिक समय से भुगतान नहीं मिला है, जिससे वित्तीय कमी हो गई है और कुछ को ऋण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है, समय से अस्पतालों का पेमेंट सुनिश्चित किया जाए ।आईएमए ने सरकार से इस योजना की देखरेख के लिए एक समिति गठित करने का आग्रह किया है, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आईएमए का एक प्रतिनिधि भी शामिल हो। जिन अस्पतालों को आयुष्मान योजना से अलग किया गया है, उनकी सुनवाई जल्द से जल्द कराकर उनपर सहानुभूति पूर्वक निर्णय ले ,तब तक के लिए ऐसी कार्यवाही को रोका जाए।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page