Thu. Oct 23rd, 2025

स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, एनएचएम के 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त

Healthbhaskar.com: रायपुर, 3 सितम्बर 2025  छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने काम में लापरवाही और बार-बार दिए गए नोटिस के बावजूद सुधार न दिखाने पर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के 25 अधिकारी और कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। विभागीय आदेश के अनुसार, ये सभी अधिकारी लंबे समय से कार्यस्थल पर अनुपस्थित थे और नोटिस के बावजूद अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि 18 अगस्त को अंतिम नोटिस जारी किया गया था, जिसमें अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि अगर वे तत्काल कार्य पर नहीं लौटते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। निर्धारित समय सीमा के बाद भी जब संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए, तो विभाग ने कठोर कदम उठाते हुए 25 लोगों की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, एनएचएम में कार्यरत इन कर्मचारियों पर लंबे समय से लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थीं। राज्य सरकार ने इस कार्रवाई को “जवाबदेही और पारदर्शिता” की दिशा में एक अहम कदम बताया है। इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा इसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने और जनता को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना बेहद जरूरी है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page