विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर ने चलाया जागरूकता अभियान

Healthbhaskar.com: रायपुर, 12 सितम्बर 2025 विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर ने स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को फिजियोथेरेपी के महत्व और इसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान ऑर्थो/मस्कुलोस्केलेटल, न्यूरो, कार्डियो-पल्मोनरी, रीहैबिलिटेशन, महिला और बाल स्वास्थ्य तथा स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की विधाओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल ऑक्सीज़ोन में आयोजित जागरूकता रैली से हुई। इसमें प्रतिभागियों ने फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए फिजियोथेरेपी की अनिवार्यता पर संदेश दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी कदम है।
इसके पश्चात डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के स्त्री रोग विभाग में छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला। इसमें पीसीओडी, गर्भावस्था और प्रसूति पश्चात देखभाल, गर्भाशय प्रोलैप्स तथा सर्वाइकल कैंसर उपचार के बाद की फिजियोथेरेपी से जुड़े विशेष व्यायामों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने कहा कि फिजियोथेरेपी न केवल चोट या रोग की स्थिति में मददगार है बल्कि यह मांसपेशियों की मजबूती, लचीलापन और दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय ने जनता से अपील की कि वे आवश्यकता पड़ने पर योग्य फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श लें और नियमित रूप से फिजियोथेरेपी अभ्यासों को अपनी जीवनशैली में शामिल करें।