मेकाहारा रायपुर में पहली बार निशुल्क ACLS/BLS स्किल ट्रेनिंग वर्कशॉप, 136 विद्यार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

Healthbhaskar.com: 20 जुलाई 2025 ,राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने स्नातकोत्तर चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) स्किल ट्रेनिंग को शैक्षणिक मानकों का अनिवार्य हिस्सा घोषित कर दिया है। आमतौर पर इस आवश्यक कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को भारी राशि का भुगतान स्वयं करना पड़ता है, जो उनके लिए एक आर्थिक बोझ बनता रहा है।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) की मांग पर, इस वर्ष मेकाहारा रायपुर ने प्रथम बार नि:शुल्क ACLS/BLS स्किल ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया। यह आयोजन अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी के नेतृत्व में संभव हो पाया। JDA ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत करते हुए अधिष्ठाता सहित सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है। इस 6 दिवसीय वर्कशॉप में कुल 136 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) सहित आकस्मिक आपातकालीन स्थितियों में दिए जाने वाले प्रारंभिक उपचार की व्यावहारिक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने जीवनरक्षक तकनीकों और वास्तविक परिदृश्यों में तत्काल निर्णय लेने की बारीकियों को सीखा।
इस वर्कशॉप के सफल संचालन में डॉ. निधि पांडे, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. जया लालवानी, डॉ. वर्षा पांडे, डॉ. ओ.पी. चौधरी सहित कई अनुभवी चिकित्सकों ने सक्रिय योगदान दिया। सभी प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर जीवनरक्षक उपायों में दक्ष किया। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल को आगामी बैचों के लिए भी नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया है, तथा JDA अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह एवं सेक्रेटरी डॉ. अमित बंजारा ने भी इस पहल का स्वागत किया और बताया की छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर कदम साबित होगा।
यह कार्यशाला न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल से सुसज्जित करेगी, बल्कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगी। नि:शुल्क प्रशिक्षण की यह पहल चिकित्सा शिक्षा में एक सराहनीय और अनुकरणीय कदम माना जा रहा है।