Fri. Oct 24th, 2025

डॉ. नागेंद्र साहू बने सिम्स बिलासपुर-जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

हेल्थ भास्कर: 28 मई 2025 सिम्स (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ. नागेंद्र साहू का चयन किया गया है। डॉ. साहू सिम्स के छात्र होने के साथ-साथ चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के सक्रिय सदस्य हैं और सामाजिक संगठन “संकल्प ए मिशन” के संस्थापक सदस्य भी हैं।

उनके इस पद पर चयन के उपलक्ष्य में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति, सिम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के अधीक्षक डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. भूपेंद्र कश्यप एवं डॉ. प्रशांत निगम ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह लोधी, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह तथा संकल्प ए मिशन के अध्यक्ष डॉ. योगेश्वर जायसवाल ने भी डॉ. नागेंद्र साहू को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई दी।

डॉ. साहू ने अपने संबोधन में कहा कि वे सिम्स के विकास, जूनियर डॉक्टरों की समस्याओं के समाधान और समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित रहेंगे।

पूरे छत्तीसगढ़ में संकल्प ए मिशन (NGO), जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन एवं रेगुलर डॉक्टर एसोसिएशन मिलकर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के निराकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यरत हैं। इन संगठनों की प्रतिबद्धता है कि राज्य की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई जाएं और चिकित्सा क्षेत्र को हर संभव रूप से सशक्त बनाया जाए।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page