Fri. Oct 24th, 2025

मेडिशाइन अस्पताल में फटे होंठ-तालु वाले बच्चों को मिली नई मुस्कान

Healthbhaskar.com21 जुलाई 2025 रायपुर ,मेडिशाइन अस्पताल में शनिवार को ‘विश्व क्लेफ्ट अवेयरनेस डे’ (World Cleft Awareness Day) को विशेष संवेदनशीलता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल द्वारा फटे होंठ और तालु (Cleft Lip and Palate) से पीड़ित बच्चों के लिए पुनर्वास और इलाज की पहल “स्माइल ट्रेन” को रेखांकित किया गया, जो न केवल बच्चों को इलाज उपलब्ध कराती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भरा एक नया जीवन भी प्रदान करती है।

विश्व क्लेफ्ट अवेयरनेस डे (World Cleft Awareness Day) एक अंतरराष्ट्रीय जागरूकता दिवस है जिसे हर साल 8 जून को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य फटे होंठ (cleft lip) और फटे तालु (cleft palate) जैसी जन्मजात स्थितियों के बारे में लोगों को जागरूक करना, भ्रांतियों को दूर करना है।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि यह दिन चिकित्सकीय क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होता है, जो हजारों बच्चों और उनके परिवारों के लिए उम्मीदों की नई राह खोलता है। फांक की समस्या को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना और जागरूकता फैलाना ही इस दिन का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम में भागीदारी निभा रहे कर्मचारियों ने बताया कि हॉस्पिटल की यह पहल समाज में मुस्कान और संवेदनशीलता की मिसाल कायम करती है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस मिशन से जुड़ें और इस समस्या से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के समर्थन में आगे आना चाहिए ताकि पीड़ित बच्चों का समय पर इलाज हो सके।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page