Thu. Oct 23rd, 2025

छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी की फार्मासिस्ट ग्रेड‑2 भर्ती अधिसूचना

हेल्थ भास्कर: रायपुर, 3 जुलाई 2025  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा हाल ही में फार्मासिस्ट ग्रेड‑2 पदों पर नई भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती विवरण अधिसूचना तिथि 18 जून 2025 जिसमे कुल पदों की संख्या 25 है ,तथा आवेदन की अंतिम तिथि व परीक्षा विवरण CG Vyapam की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। पात्रता व चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए एवं चयन लिखित परीक्षा तथा आवश्यकता पड़ने पर साक्षात्कार/प्रत्यक्ष निरीक्षण के आधार पर किया जाएगा। CG Vyapam की हालिया परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, फार्मासिस्ट ग्रेड‑2 परीक्षा की तारीख 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

भर्ती अधिसूचना संख्या में सीमित पद (केवल 25) होने के बावजूद यह भर्ती फार्मेसी क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। सरकारी नौकरी की दिशा में यह एक स्थिर, सम्मानजनक और आर्थिक रूप से संपन्न करियर विकल्प है। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर और विस्तृत अधिसूचना, पात्रता मानदंड, शैड्यूल आदि की जानकारी ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page