Fri. Oct 24th, 2025

बी.ए.एस.एल.पी. प्रथम वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू – अंतिम तिथि 4 अगस्त

Healthbhaskar.comरायपुर, 10 जुलाई 2025. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के ईएनटी विभाग अंतर्गत संचालित बी.ए.एस.एल.पी. (बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी) पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फार्म और विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  www.raipurbaslp.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन से जुड़ी प्रमुख जानकारी

आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन भेजने का पता: कक्ष क्र. 244, ईएनटी विभाग, ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर (छ.ग.) (Room No. 244, Department of ENT, Audiology and Speech Therapy Unit, Dr. B.R.A.M. Hospital, Raipur (C.G.) ,आवेदन शुल्क -सामान्य वर्ग ₹600, छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹350 शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में बी ए एस एल पी कोर्स पं. जे. एन. एम. मेडिकल कॉलेज, रायपुर (“BASLP Course, Pt. J.N.M. Medical College, Raipur (C.G.)”) के नाम पर देय होगा।

आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि 6 जुलाई 2025 से 4 अगस्त 2025 तक रहेगी तथा विलंब शुल्क ₹100 अतिरिक्त के साथ अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 तक फार्म जमा कर सकते है। प्रवेश मेरिट सूची वेबसाइट पर 13 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। दावा-आपत्ति हेतु आवेदन 18 अगस्त 2025 तक स्वीकार होंगे। आवेदन मेल coursecoordinatorbaslp@gmail.com या विभाग में हार्ड कॉपी के रूप में जमा कर सकते है।

अंतिम मेरिट सूची 20 अगस्त 2025 को प्रकाशित होगी एवं काउंसलिंग प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश से संबंधित सभी नियम एवं शर्तें एवं किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय समय में 0771-2890137 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page