एम्स रायपुर ने पूरे उत्साह के साथ मनाया स्टूडेंट यूनियन डे, चुनाव परिणामों की घोषणा

Healthbhaskar.com: रायपुर, 21 जुलाई 2025, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में 19 जुलाई को छात्र संघ दिवस (Student Union Day) बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस आयोजन का आयोजन एम्स रायपुर मेडिकल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी (ARMSWS) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक वातावरण में हुई। इस अवसर पर डीन (शैक्षणिक) प्रो. (डॉ.) एली महापात्रा ने प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण दिया और छात्रों को अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाने का संदेश दिया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. (डॉ.) रेनू राजगुरु ने छात्रों के अनुशासित आचरण की प्रशंसा की। उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल श्री धर्मवीर सिंह चौहान ने छात्र संघ की महत्ता को रेखांकित किया और संस्था की ओर से पूर्ण प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) एकता खंडेलवाल (सह-डीन, रिसर्च) एवं प्रो. (डॉ.) मृत्युंजय राठौर (एनाटॉमी विभाग) सहित कई अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा रही, जिसे डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) कृष्णदत्त चौली ने किया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में अंकुर पूनिया (अध्यक्ष) और बाबा विभु प्रसाद (उपाध्यक्ष) शामिल रहे। इनके साथ एमबीबीएस और नर्सिंग के अन्य छात्र प्रतिनिधियों ने भी जिम्मेदारी और समर्पण की शपथ ली।
एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक ले. जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उन्हें समर्पण के साथ कार्य करने और संस्थान की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, बैंड प्रदर्शन और उत्साही नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन गर्व, एकता और एम्स रायपुर के उज्ज्वल भविष्य की साझी कल्पना के साथ हुआ।