Fri. Oct 24th, 2025

JDA ने हेल्थ केयर प्रोफेशन में हिंसा पर जताई चिंता ब्लैक मास्क एवं रिबन पहनकर दर्शाया विरोध

हेल्थ भास्कर: जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) द्वारा डॉक्टर दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, आयोजन का विषय Violence Against the Healthcare Profession चिकित्सकों पर हो रही लगातार हिंसा, विशेषकर आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत चिकित्सकों की सुरक्षा पर गंभीर चर्चा की गयी।

संगठन के सदस्यों ने इस अवसर पर ब्लैक मास्क और ब्लैक रिबन पहनकर डॉक्टर दिवस मनाया, जिससे यह संदेश दिया गया कि चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान JDA ने डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट, धमकी एवं हिंसक घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए तथा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही JDA ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो डॉक्टरों को मजबूरन इसके विरोध में आंदोलनात्मक निर्णय लिए जा सकते है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page