Thu. Oct 23rd, 2025

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में हिस्टोपैथोलॉजी पर एक दिवसीय सीएमई का सफल आयोजन

हेल्थ भास्कर : रायपुर, पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय  चिकित्सा शिक्षा (CME) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों से 148 पैथोलाजिस्ट एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विवेक चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने सीएमई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सकों के सतत ज्ञानवर्धन की आवश्यकता पर ध्यान देने हेतु आग्रह किया । इस अवसर पर सीएमई के आयोजन अध्यक्ष, डॉ. अरविंद नेरल, आईएपीएम (IAPM) अध्यक्ष डॉ. रेणुका गाहिने, एवं आईएपीएम सचिव डॉ. जयंती चंद्राकर उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में सतत ज्ञान अर्जन की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. अरविंद नेरल ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना साझा की, जिससे चिकित्सा जगत को निरंतर लाभ मिलता रहे। सीएमई के दौरान प्रमुख वक्ताओं ने हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोपैथोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा शोध के नवीनतम आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संकाय प्रो. रजनी यादव (AIIMS, दिल्ली) एवं डॉ. सुप्रिता नायक (GMC, नागपुर) ने अपने बहुमूल्य ज्ञान और अनुभव साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

मुख्य रूप से आमाशय, लार ग्रंथियां, लीवर एवं पित्ताशय की बीमारियों के निदान में हिस्टो-साइटोलॉजी जांच की वैज्ञानिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही, कुछ विरले, रुचिकर और चुनौतीपूर्ण मामलों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज, रायपुर के डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी (प्रोफेसर, पैथोलॉजी), डॉ. वर्षा पांडे (एसोसिएट प्रोफेसर, पैथोलॉजी), एवं डॉ. वनीता भास्कर (असिस्टेंट प्रोफेसर, पैथोलॉजी) ने भी अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। सीएमई का मुख्य केंद्र बिंदु यह था कि कैसे कोशिकाओं की संरचना का गहन अध्ययन कर मरीजों के निदान एवं उपचार में सहायता की जा सकती है।

तकनीकी सत्रों का संचालन डॉ. रीति शर्मा एवं डॉ. कस्तूरी मंगरुलकर ने किया, जबकि उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. विकास बोंबेश्वर द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चन्द्रकला जोशी ने किया। विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. अमित चौहान, डॉ. एफ. एम. पटेल, डॉ. राहुल सातरकर, डॉ. विमला बंजारे, डॉ. मनीषा कांगे एवं डॉ. राजेश अग्रवाल ने की ,कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. रुचि वर्मा, डॉ. अनुभव चंद्राकर, डॉ. सरोज कुमारी, डॉ. सुदीत पाल, डॉ. अविरल मिश्रा, डॉ. पुष्कर चौधरी, डॉ. मेघा वर्मा, डॉ. के. लीना, डॉ. रवीना यादव, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. सोनल चंद्राकर एवं समस्त पीजी छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल चिकित्सा छात्रों और चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बना, बल्कि चिकित्सा जगत में नवाचारों और शोध के महत्व को भी रेखांकित किया।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page