Fri. Oct 24th, 2025

एम्स रायपुर ने 76वें गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया

एम्स रायपुर ने 76वें गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया

हेल्थ भास्कर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने 76वें गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक

एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में जनरल जिंदल ने भारत की “विविधता में एकता” की ताकत पर जोर दिया और एम्स रायपुर को “मिनी इंडिया” बताया, जहां विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले लोग एकजुट होकर राष्ट्रीय विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टरों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और बताया कि हाल ही में केंद्रीय टीमों ने एम्स रायपुर की सेवाओं की प्रशंसा की है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ, बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में सुरक्षा गार्डों द्वारा एक रंगारंग परेड का आयोजन किया गया। इसके अलावा, “कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम” के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से टीबी मरीजों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान, प्रबंधन द्वारा आईसीयू और वार्ड की बेहतरीन प्रदर्शन श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। नवजात शिशु आईसीयू (Neonatology ICU) को संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं में समग्र अनुपालन और हैंड हाइजीन प्रथाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मनोरोग वार्ड (Psychiatry Ward) को संक्रमण नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए और मेडिकल ऑन्कोलॉजी वार्ड (Medical Oncology Ward) को हैंड हाइजीन अनुपालन के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता सिंह और श्रीमती शांति टोप्पो ने किया। इस अवसर पर मेडिकल अधीक्षक प्रो. (डॉ.) रेणु राजगुरु, डीन (एकेडमिक्स) प्रो. (डॉ.) आलोक अग्रवाल, डीन (परीक्षा) प्रो. (डॉ.) एली मोहपात्रा, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. (डॉ.) कृष्णदत्त चावली, डीन (अनुसंधान) प्रो. (डॉ.) सरिता अग्रवाल सहित कई फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page