अम्बेडकर अस्पताल में विदेशी युवती की सफल सर्जरी, मेडिकल उत्कृष्टता का नया उदाहरण

Healthbhaskar.com: रायपुर, 13 सितम्बर 2025 पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने एक बार फिर अपनी उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वास अर्जित किया है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग ने ईस्ट अफ्रीका के रवांडा से आई 20 वर्षीय युवती के ब्रेस्ट के बेनाइन फाइब्रो एपिथीलियल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा जगत में एक और उपलब्धि दर्ज की है।
ऑपरेशन का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह द्वारा किया गया एवं उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान विशेष ध्यान रखा गया कि मरीज के ब्रेस्ट का शेप और साइज प्रभावित न हो और भविष्य में मातृत्व अवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसे छुट्टी भी दे दी गई है।
युवती के लेफ्ट ब्रेस्ट में लगातार दर्द की समस्या लेकर अस्पताल पहुंची थी । जांच में बेनाइन फाइब्रो एपिथीलियल ट्यूमर की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने वाईड लोकल एक्सीजन करते हुए ट्यूमर व आसपास के टिश्यू को हटाया। इस दौरान कॉस्मेसिस (Cosmesis) को सुरक्षित रखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि न तो ब्रेस्ट का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़े और न ही ऑपरेशन के निशान (scar) दिखाई दें।
डॉ. विवेक चौधरी, डीन, पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय ने कहा कि यह हमारे संस्थान की दक्षता और समर्पण का प्रमाण है। यहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मरीज आकर स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। वहीं, डॉ. संतोष सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक, ने कहा कि अम्बेडकर अस्पताल की उपलब्धियाँ यह सिद्ध करती हैं कि सरकारी अस्पताल भी किफायती, सुलभ और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।
जनरल सर्जरी विभाग की ब्रेस्ट क्लीनिक ओपीडी में हर महीने 300 से 400 केस महिला डॉक्टरों द्वारा देखे जाते हैं। यहाँ ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी सहित कई जटिल प्रक्रियाएँ भी की जाती हैं। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मंजू सिंह, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष साहू, डॉ. कृतिका, डॉ. तपिश, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. प्रतिभा शाह एवं डॉ. मंजुलता टंडन शामिल रहे। गौरतलब है कि इससे पहले भी विभाग ने दक्षिण अफ्रीका की युवती का सफल उपचार किया था। यह सफलता प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊँचाई प्रदान करती है और विदेशी मरीजों का भरोसा मजबूत बनाती है।