Fri. Oct 24th, 2025

पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज, रायपुर के एमआरयू में रिसर्च मेथोडोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन – देश के प्रमुख संस्थानों के 45 शोधार्थी हुए शामिल

Healthbhaskar.com: रायपुर,24 अगस्त 2025  पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर स्थित बहु-विषयक अनुसंधान इकाई (MRU) में तीन दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) सहयोग केंद्र (CCoE), स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र के संकाय सदस्यों और वैज्ञानिकों को बेहतर शोध पद्धतियों से अवगत कराना है, ताकि उनके अनुसंधान विचार, परियोजनाएं और परिणाम अधिक प्रभावी हों तथा बाहरी अनुदानों के लिए भी प्रतिस्पर्धी बन सकें। मार्च 2025 में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग द्वारा किए गए प्रदर्शन मूल्यांकन में पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज की एमआरयू इकाई को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया था। इसी उपलब्धि के आधार पर रायपुर स्थित एमआरयू को इस राष्ट्रीय कार्यशाला की मेजबानी का अवसर मिला है।

इस कार्यशाला में देशभर से 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इसमें एम्स देवघर, एमजीएम जमशेदपुर, आरआईएमएस रांची और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आए 15 संकाय/वैज्ञानिकों के साथ-साथ मेजबान संस्थान रायपुर मेडिकल कॉलेज के 30 संकाय सदस्य शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में विशेषज्ञों के विचार

नए प्रशासनिक भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। डॉ. पी.के. पात्रा, कुलपति पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, ने संस्थानों में शोध और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर बल दिया और एमआरयू टीम को बधाई दी।

मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी और अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने इसे चिकित्सा शोधकर्ताओं की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया। एमआरयू रायपुर की नोडल ऑफिसर डॉ. मंजुला बेक ने कहा कि रायपुर की एमआरयू को देश की सर्वश्रेष्ठ इकाइयों में स्थान मिलना गर्व की बात है। आईसीएमआर मुख्यालय नई दिल्ली की डॉ. अपर्णा मुखर्जी (Scientist-F) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को शोध से जोड़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर एम्स, नई दिल्ली के बायोस्टैटिस्टिक्स विशेषज्ञ डॉ. विश्वंभटला श्रीनिवास, आईएनसीएलएन, नई दिल्ली के निदेशक परियोजना डॉ. मनोज दास, उप निदेशक डॉ. वैशाली देशमुख तथा डीएचआर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वैज्ञानिक-सी डॉ. निशा ठाकुर उपस्थित रहीं। एमआरयू रायपुर की रिसर्च टीम से डॉ. जगन्नाथ पाल, डॉ. योगिता राजपूत, आरती कुशवाहा, राकेश कुमार देवांगन, पारुल साहू और फुलसाय पैंकरा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यशाला की सफलता में डॉ. जया लालवानी (एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग), डॉ. वर्षा पांडे (पैथोलॉजी विभाग), और डॉ. प्रशांत जायसवाल (सामुदायिक चिकित्सा विभाग) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यशाला ने एक बार फिर साबित किया है कि पं. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर की एमआरयू देश में अग्रणी अनुसंधान इकाइयों में से एक है और आने वाले समय में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा अनुसंधान की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page