रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए यूडीएफ सख्त

Healthbhaskar.com: नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 ,यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनवरी 2025 से अब तक सभी रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी का विस्तृत चार्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। यूडीएफ के चेयरपर्सन डॉ लक्ष्य मित्तल ने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में इलाज की कमी के चलते एक मरीज की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
डॉ मित्तल ने कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों जिसमे सरकारी व निजी में रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी साप्ताहिक 48 घंटे तक सीमित की जानी चाहिए। साथ ही मेरठ के जूनियर डॉक्टर भूपेश कुमार राय के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
यूडीएफ की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ यज्ञिका पारिक ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ और संसाधनों की कमी के कारण आम नागरिकों को चिकित्सा सेवाओं में कठिनाई न हो। संगठन ने यह स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए, तो रेजिडेंट डॉक्टर ‘वर्क टू रूल’ (न्यूनतम अनिवार्य कार्य प्रणाली) अभियान तहत शुरू करने को विवश होंगे।