Thu. Oct 23rd, 2025

रायपुर को मिला नया अत्याधुनिक हॉस्पिटल, मेडिश्योर का हुआ भव्य उद्घाटन

Healthbhaskar.com: रायपुर ,30 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार, डुंडा चौक स्थित मेडिश्योर हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह 27 जुलाई को आयोजित किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्रैंड ओपनिंग समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रामन सिंह और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल की उपस्थिति रही। उनके साथ साथ नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधान सभा के विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं राजीव अग्रवाल (सीएसआईडीसी चेयरमैन) समेत अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ. विकास गोयल, डॉ. राहुल गोयल, डॉ. मीनल गोयल और डॉ. मूनमून अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि100 बिस्तरों वाला मेडिश्योर हॉस्पिटल का उद्देश्य रायपुर और आसपास के क्षेत्र को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। हॉस्पिटल को नागरिकों की समग्र चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page