Fri. Oct 24th, 2025

जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन : छात्रों ने दिखाई एचआईवी जागरूकता और ज्ञान की उत्कृष्टता

Healthbhaskar.com: अंबिकापुर, 29 जुलाई 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), उच्च शिक्षा विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय परिसर, अंबिकापुर में किया गया। यह प्रतियोगिता आयुक्त सह परियोजना संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. खेमराज सोनवानी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता का उद्देश्य किशोरों में एचआईवी/एड्स, अन्य संक्रामक बीमारियों, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य ज्ञान तथा जीवनशैली से जुड़े विषयों पर जागरूकता बढ़ाना था। क्विज प्रतियोगिता विशेष रूप से 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, ताकि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, सुरक्षित व्यवहार, नशामुक्त जीवन एवं नियमित रक्तदान जैसे मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. एन. पाण्डेय के विशेष आतिथ्य और मार्गदर्शन में, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, प्राचार्य, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष नगर, अंबिकापुर ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन किया। कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही।

विजेता छात्र में प्रथम स्थान – यश कुमार गुप्ता (कक्षा 9वीं) एवं श्रेयश्री सोनी (कक्षा 11वीं), शासकीय बहु उत्तर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर ,द्वितीय स्थान – आदित्य घोष (कक्षा 9वीं) एवं आरती जायसवाल (कक्षा 11वीं), सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवीगंज रोड, अंबिकापुर,तृतीय स्थान – पूजा शर्मा (कक्षा 11वीं) एवं श्रुति तिवारी (कक्षा 11वीं), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,अंबिकापुर रहे। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में राज्य कार्यालय से सहायक संचालक (युवा मामले) एवं राज्य नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की और सभी को बधाई दी।

यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक चेतना के दृष्टिकोण से भी अत्यंत सफल रह तथा कार्यक्रम ने छात्रों के भीतर जागरूक नागरिक बनने की भावना को मजबूत किया और समाज में फैली एचआईवी संबंधी भ्रांतियों को दूर करने की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा हैं।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page