Fri. Oct 24th, 2025

नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने सेवा के संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस

Healthbhaskar.comरायपुर ,डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ संघ ने अपने तृतीय स्थापना दिवस को मानवीय सेवा के रूप में मनाते हुए एक नई मिसाल पेश की है। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डीपी वार्ड में भर्ती अज्ञात मरीजों को स्वल्पाहार भेंट कर उनके हालचाल पूछे और भावनात्मक जुड़ाव के साथ समय बिताया।

इस अवसर पर संघ की संरक्षक श्रीमती नमिता डेनियल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत, महामंत्री रंजना सिंह ठाकुर, शीतल सोनी सहित संघ के अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। संघ का गठन जुलाई 2022 में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त नर्सिंग संवर्ग के सामूहिक हितों और मांगों को लेकर किया गया था, जो निरंतर संघर्षशील रहा है।

संघ ने चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अज्ञात मरीजों के लिए की जा रही देखभाल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सेवा, सहानुभूति और मानवीय जुड़ाव का प्रतीक है तथा यह सेवा भाव प्रेरणास्पद है,स्थापना दिवस को इन मरीजों के साथ बिताकर संघ ने न केवल सेवा धर्म निभाया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी केंद्र में रखकर संपन्न हुआ।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page