Fri. Oct 24th, 2025

नवा रायपुर अटल नगर में  200 एकड़ में विकसित होगी मेडिसिटी, प्रदेशवासियों को एक ही स्थान पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं…

नवा रायपुर अटल नगर में  200 एकड़ में विकसित होगी मेडिसिटी, प्रदेशवासियों को एक ही स्थान पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेडिसिटी का निर्माण प्रस्तावित है, इसके निर्माण के लिए नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 37 में जमीन आवंटित कर दी गई है। यह मेडिसिटी 200 एकड़ में बनाई जाएगी। हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मेडिसिटी के निर्माण को लेकर बैठक की थी।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की जनता को एक ही स्थान पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में मेडिसिटी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने अपनी ओर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह अत्याधुनिक मेडिसिटी लगभग 200 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने नवा रायपुर के सेक्टर 37 में जमीन चिन्हित कर ली है।
स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
जानकारी के अनुसार, इस परियोजना में निजी निवेश की मदद से करीब 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने भविष्य में मेडिसिटी परियोजना को प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़ने की योजना प्रस्तावित की है। हाल ही में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने मेडिसिटी की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार के उपक्रम इंफ्राटेक सर्विसेज लिमिटेड के साथ प्रारंभिक समन्वय बैठक की है।

इन्हें भी पढ़े

You cannot copy content of this page